स्मार्टफोन हमारी जरुरत का अहम हिस्सा बन चुका हैं। बच्चों से लेकर बूढ़ो तक स्मार्टफोन का उपयोग करने लगे हैं। एक समय था जब बच्चों को स्मार्टफोन से दूर रहने की सलाह दी जाती हैं लेकिन आज के समय में बच्चों को शुरुआत से ही स्मार्टफोन दे दिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के लिए दे रहे हैं तो हम आपको 6 बातें बता रहे हैं जो बच्चों को फोन देने से पहले आप ध्यान रखें।

जरूर रखें पासवर्ड

स्मार्टफोन में हम निजी जानकारियां जैसे फोटो, वीडियोज, टेक्स्ट मैसेजस, बैंकिग एप और ऑफिशियल डॉक्युमेंट्स आदि सेव करकर रखते हैं। इसलिए बच्चों से इन सभी को सेफ रखने के लिए कहे और बोले कि वे भी सभी एप आदि में पासवर्ड रखें। ताकि फोन चोरी होने पर निजी जानकारी लीक नहीं हो।

फेक एप से सावधान

अपने बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले फेक एप के बारे में जरूर सूचित कर दें। उन्हें गूगल प्ले स्टोर आदि से किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उनकी सचाई से जुड़ी परख से जरूर अवगत कराएं। उन्हें एप्स के बारे और उनपर दिए रिव्यू को पढ़ने के लिए बोले।

एटीएम पिन को न करें सेव

बच्चों से बोले कि, वे अपना बैंक अकाउंट नंबर या पिन नंबर फोन में सेव नहीं करें। इसके अलावा बोले कि वे बैंकिग एप का इस्तेमाल करने के दौरान पासवर्ड को रिमेंबर सेटिंग्स पर न रखें। अगर किसी के पास फोन हाथ लग गया तो वह यह जानकारी चुरा सकता हैं।

अपने बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले फ्री गिफ्ट्स और लॉटरी से सावधान रहने के लिए कहे। इसके अलावा अनजान नंबर पर कॉलबैक न करने की सलाह दे। बच्चों से बोले कि वे किसी भी कॉल पर अपने अकाउंट की जानकारी नहीं दे।

Related News