कोई नहीं टिकेगा बीएसएनएल की इस नई सर्विस के सामने, जियो से हो जाओगे परेशान
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार की दूरसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने अपने कुछ पुराने टैरिफ प्लान्स को नया रूप दिया हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 17 रूपये, 29 रुपये, 40 रुपये, 57 रुपये, 68 रुपये, 78 रुपये, 82 रुपये, 85 रुपये, 155 रुपये और 241 रूपये टैरिफ प्लान्स में डेटा बेनिफिट्स को बढ़ा सिया हैं। हालांकि इनकी वैधता में कोई बदलाव नहीं किया गया हैं। जानते हैं बीएसएनएल के पुराने प्लान्स में नए बदलावों के बारे में।
14 रुपये वाला टैरिफ प्लान: 1 दिन की वैधता वाले इस प्लान में पहले 110 एमबी डाटा दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 1 जीबी कर दिया गया हैं।
29 रुपये वाला टैरिफ प्लान: 3 दिन की वैधता वाले इस प्लान में पहले 150 एमबी डाटा दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर 1 जीबी कर दिया गया है।
40 रुपये वाला टैरिफ प्लान: 5 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में पहले की डेटा लिमिट को बढ़ाकर 1 जीबी कर दिया गया हैं।
57 रुपये वाला टैरिफ प्लान: 21 दिनों के लिए आने वाले इस प्लान में डाटा लिमिट बढ़ाकर कुल 1 जीबी कर दिया गया हैं।
68 रुपये वाला टैरिफ प्लान: 5 दिन की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में 1 जीबी की बजाय अब 2 जीबी डाटा दिया जा रहा हैं।
78 रुपये और 82 रुपये: 3 दिन की वैधता वाले इन प्लान में 4 जीबी डेटा दिया जाएगा। वही 82 रूपये प्लान में फ्री रिंगटोन PRBT भी दी जाती हैं।
85 रुपये और 155 रुपये: 17 दिनों के लिए इन प्लान्स में क्रमशः 5 जीबी डाटा और 2 जीबी डाटा दिया जा रहा हैं।
241 रुपये वाला टैरिफ प्लान: इस प्लान में बीएसएनएल 30 दिनों के लिए 7 जीबी डाटा उपलब्ध करा रही हैं। इसमें पहले 2.7 जीबी डाटा दिया जाता था।
इन सभी प्लान्स के बाद बात करते हैं कंपनी के 198 रुपये वाले प्लान की, बता दे इस प्लान में यूज़र्स को 2.5 जीबी डाटा रोजाना का दिया जा रहा हैं। शयन दे, कंपनी के ये सभी बेनिफिट्स एक लिमिटेड समय सीमा के लिए ही हैं। इनका लाभ यूज़र्स सिर्फ 6 सितंबर 2018 तक ही ले सकेंगे।