Technology tips - एंड्राइड यूजर्स सावधान! भूलकर भी ये गलती न करें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल।
एक बार फिर से एंड्रॉयड फोन यूजर्स को अलर्ट किया गया है। एक बेहद खतरनाक मालवेयर प्राप्त हुआ है। यह मैलवेयर आपके बैंक खाते की सुरक्षा के लिए खतरा है। यह पासवर्ड चुराता है। इससे एंड्रॉयड यूजर्स की प्राइवेसी को खतरा है। इस मैलवेयर की वजह से यूजर्स के साथ आर्थिक धोखाधड़ी की जा सकती है. यह मैलवेयर नया नहीं है। यह साल 2021 में मिले बैंकिंग ट्रोजन का अपग्रेडेड वर्जन है। यह फिर से एक्टिव हो गया है।
साइबर रिसर्च लैब्स ने यह बताया। इन आवेदनों को क्रेडेंशियल चोरी के लिए लक्षित किया गया था। Android फ़ोन के लिए ERMAC 2.0 मैलवेयर बहुत अधिक है। कोई यूजर जाने-अनजाने किसी फ्रॉड एप के जरिए इसे इंस्टॉल करता है तो उससे 43 तरह की परमिशन मांगी जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, यदि ये परमिशन यूजर्स की ओर से दी जाती है तो यूजर के डिवाइस का पूरा कंट्रोल फ्रॉड करने वाले तक पहुंच सकता है। बता दे की, ज्यादातर यूजर्स ऐप डाउनलोड होने के बाद ये परमिशन देते हैं। इसमें एसएमएस एक्सेस, कॉन्टैक्ट एक्सेस, सिस्टम अलर्ट विंडो क्रिएशन, ऑडियो रिकॉर्डिंग, फुल स्टोरेज रीड, साथ ही डिवाइस पर लिखना शामिल है।