हद से ज्यादा बिक रहा है Redmi का ये स्मार्टफोन, जानिए ऐसा क्या है खास
शाओमी ने हाल में ही अपना बजट और अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन रेडमी गो लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 4,499 रुपए है। अगर आप सस्ता में दमदार स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। आपको बता दे शाओमी रेडमी गो स्मार्टफोन 20 मार्च को भारत में लॉन्च हुआ है, और अबतक इस स्मार्टफोन ने मार्केट में अपनी अच्छी पाकर बना ली है।
स्मार्टफोन में कंपनी बेहतरीन क्वॉलिटी और मेटैलिक फिनिशिंग दी गई है। शाओमी रेडमी गो में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 16:9 रेशियो के साथ आता है। इस फोन में आपको 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलता है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करे तो रेडमी गो में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।