Airtel , jio और Vodafone के नए प्रीपेड प्लान ,अब यूजर्स को मिलेगा 2GB डेटा
Airtel , jio और Vodafone ने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। Airtel , jio और Vodafone तीनों कंपनियां अपने - अपने ग्राहकों के लिए
नए प्रीपेड प्लान में इंटरनेट डेटा के प्लान को सस्ता किया है। दूर संचार कंपनी में जब से jio मार्केट में लॉन्च हुआ है। लॉन्चिंग के साथ ही भारत में डाटा प्लान और कॉलिंग प्लान भी काफी सस्ते हो गए है। तो चलिए आज हम आपको Airtel , jio और Vodafone के 300 रुपये से कम कीमत वाले प्री-पेड प्लान की जानकारी दे रहे है , जिसमे रोजाना अब यूजर्स को 2GB डेटा मिल सकेगा।
Airtel का प्रीपेड प्लान -
आपको बता दे कि Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव किये है। अब से Airtel के ग्राहकों को 249 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा मिल सकेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों तक की है, इसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा , 4G/3G डाटा मिल सकेगा।
jio का प्रीपेड प्लान -
ऐसे में jio का प्रीपेड प्लान भी अब और सस्ता हो गया है। jio के यूजर्स अब सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 100 मैसेज और रोजाना 2GB डेटा फ्री मिलेगा। ये सबसे सस्ता प्लान 198 रुपये का है।
Vodafone का प्रीपेड प्लान -
Vodafone ने भी अपने प्रीपेड प्लान में बदलाव कर दिए है। Vodafone के इस प्लान में कुल 56 GB डेटा के साथ मिलेगा। इसकी कीमत 255 रुपये और वैधता 28 दिनों तक की है।