व्हाट्सएप पर इस तरह की स्टेटस लगा कर करे अपने प्यार का इजहार
WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है। आजकल whatsapp पर तरह-तरह का स्टेटस लगाने का खूब चलन है। लोग अपने whatsapp के जरिये अपने मन की भावनाओ को व्यक्त करने के लिए व्हाट्सएप्प स्टेटस का इस्तेमाल करते हैं। यही नही यदि किसी को स्पेशल फील करना है या फिर किसी से अपने दिल की बात बतानी हो इसके लिए आप भी इस तरह के खूबसूरत और प्यार भरी व्हाट्सएप्प स्टेटस का सहारा ले सकती है।
सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चांद वो जो रात भर तारों का साथ दे।
प्यार वो जो जिंदगी भर साथ दे
और दोस्ती वो जो हर पल साथ दे।
दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया है दिल पर कब्ज़ा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है.|
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम,
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम,
मेरे होंठो की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए,
वो मेरी जान हो तुम..|