फ़ोन के साथ साथ अब कंपनी OnePlus ने अपना नया OnePlus Bullets Wireless भी लॉन्च किया है। यह ब्लूटूथ दिखने में बहुत ही छोटा और खूबसूरत है इसे आप आसानी से पॉकेट में कैरी कर सकते है। ब्लूटूथ ईयरफोन को Rs 5,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है। अगर आप ब्लूटूथ ईयरफोन के बहुत शौकीन है तो ये आपके लिए बहुत ही बेस्ट ऑप्शन है।

यह ब्लूटूथ Wrap चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। एक बार चार्ज करने के लिए 14 घंटे का ऑडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। कंपनी ने बेस आउटपुट, क्लियरिटी और क्रिस्पनेश को इंप्रूव इस नए OnePlus Bullets Wireless 2 में दिया है। जिसकी मदद से इससे निकलने वाला साउंड एकदम नेचुरल लगता है।

साउंड क्वालिटी के बारे मे बात करें तो OnePlus Bullets Wireless 2 तो इसमें अपग्रेडेट ट्रिपल यूनिट स्ट्रक्चर दिया गया है। इसके अलावा इसमें बड़ी मूविंग क्वाइल थंपिंग बेस क्वालिटी के साथ दिया गया है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5.0 को सपोर्ट करता है।

Related News