Rochak: कार के पिछले शीशे पर लाइने क्यों बनी होती है, जानें इसके पीछे की वजह
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि कार के पिछले शीशे पर अजीबोगरीब लाइने बनी होती है, जिसे आम लोग डिजाइन समझने की गलती कर बैठते हैं। दोस्तों हम आपको बता दे की कार की पिछली सीट पर बनी यह लाइने डिजाइन नहीं, बल्कि इनके पीछे एक खास वजह होती है। हम आपको बता दें कि कार के पीछे बनी इन अजीबोगरीब लाइनों को डिफॉगर लाइन कहा जाता है जो सर्दियों के मौसम में शीशे पर जमी बर्फ को पिघलाने का काम करती है। दरअसल जब भी कार के पिछले शीशे पर बर्फ या कोहरा जम जाता है तो डिफॉगर स्विच को ऑन करने पर ये लाइने गर्म हो जाती है, जिससे बर्फ पिघलने लगती है साथ ही कोहरा भी दूर हो जाता है।