IPHONE पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, जल्दी करें ऑफर सीमित समय के लिए
अब iPhone खरीदने का सपना होगा पूरा क्योकि वर्तमान मे Paytm Mall पर कैशबैक फेस्टिवल का आयोजित किया गया है। इस दौरान iPhone के सभी मॉडल्स पर कैशबैक उपलब्ध कराया जा रहा है। वैसे तो Paytm Mall ने इस ऑफर की आखिरी तारीख नहीं बताई है लेकिन अगर आप नया iPhone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका है।
कंपनी ने 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले Apple iPhone XR को 76,900 रुपये के बजाय 59,889 रुपये में खरीदी के लिए उपलब्ध कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 99,879 रुपये कीमत Apple iPhone XS की कंपनी ने तय की है। Apple iPhone XS Max इस फोन को 1,24,899 रुपये में खरीदा जा सकता है।
अगर अआप अपने लिए iPhone खरीदने की सोच रहे है तो डिअर किस बात की है क्योकि ऐसा जबरदस्त मौका दुबारा नहीं मिलने वाला है। तो आज ही अपने लिए Apple iPhone आर्डर करें।