चीनी टेक दिग्गज कंपनी Oppo के सब-ब्रैंड Realme ने हाल में बजट स्मार्टफोन Realme 3 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के एक महीने के भीतर ही इस स्मार्टफोन ने गजब की उपलब्धि हासिल कर ली है। बता दें कि Realme 3 एक बजट स्मार्टफोन है। अगर आप भी अपने लिए स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है, तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4230 mAh की बैटरी मौजूद है।

6.2 इंच HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1520x720 पिक्सल का है। इस स्मार्टफोन के 3GB रैम+32GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को 8,999 रुपये और इसके 4GB रैम+64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Related News