अमेजन और फ्लिपकार्ट पर समय समय पर कोई न कोई फेस्टिव सेल चलती ही रहती है। इस दौरान मोबाइल और टीवी से लेकर कपड़े और होम डेकोरेशन तक के सामान पर बंपर छूट पर मिलते हैं। हम सभी इस दौरान दिल खोल के शॉपिंग करते हैं लेकिन इस दौरान आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है वरना लेने के देने पड़ सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट से ही खरीदें सामान
जब आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या एप पर से ही शॉपिंग करें। वहां उपलब्ध होने पर ही सामान को खरीदें। ऐसे में आप सुरक्षित पेमेंट भी कर सकते हैं।

फेक साइट से रहें सावधान
कुछ ऐसी भी वेबसाइट होती है जो यूजर्स को धोखा देने का काम करती है। कई बार यहां प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दिखा कर लोगों को लुभाया जाता है। ऑर्डर करने पर पैसे तो कट जाते हैं, लेकिन सामान पहुँचता ही नहीं है। इसलिए ऐसी वेबसाइट्स से सावधान रहें।

कैश ऑन डिलीवरी सबसे सेफ
अगर किसी सामान को ऑर्डर करने के दौरान यह सुविधा मिलती है, तो आपको हमेशा कैश ऑन डिलीवरी को ही चुनना चाहिए। आप आराम से सामान को खोल कर इसे चेक कर सकते हैं। ये बेहद ही सेफ है।

सेव डिटेल में 'नो' टिक करें
शॉपिंग के दौरान पेमेंट करते वक्त जब आप अपने एटीएम कार्ड की जानकारियां डालते हैं, तो आपको save card details का ऑप्शन मिलता है। कई बार उसमें पहले से ही ok या yes पर टिक किया हुआ होता है। पेमेंट कंफर्म करने से पहले उस टिक को yes से हटा कर no सेलेक्ट कर लें।

Related News