चॉकलेट डे 2019: व्हाट्सएप्प पर भेजें ये मैसेज, कड़वाहट होगी दूर और रिश्ता बनेगा मजबूत
चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है। ऐसे में यदि आप ऐसे विश मैसेज की तलाश में हैं जो आप अपने पार्टनर को सेंट करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह हैं , क्योकिं हम आपके लिए ऐसे व्हाट्सएप्प विश मैसेज लेकर आए हैं जो बेहद स्वीट है तो नजर डालिए इन मैसेज पर।
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है, आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है, ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने, चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे , करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे, मतलब ये नहीं की रोज याद करना,बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे। Happy Chocolate-Day
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ, मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ, कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में, आज तो हमे अपने गले से लगाओ।
दिल हमारा चॉकलेट की तरह नाजुक, तुम उसमे ड्राईफ्रूट का तड़का, लाइफ हो जाएगी फ्रूट एंड नट जैसी, अगर मिल जाए गर्लफ्रेंड तेरी जैसी।