लॉन्च हुआ पॉवरफुल स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत देखकर आप हो जाओगे खुश
इंटरनेट डेस्क। चीन के स्मार्टफोन निर्माता ने नया स्मार्टफोन 'वीवो जेड़1 आई' लॉन्च कर दिया हैं। इस नए स्मार्टफोन को 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ लाया गया हैं। फोन की बाजार में कीमत 1,898 चीनी युआन हैं जो करीब 19,600 रुपये होती हैं। ब्लैक गोल्ड और हाइन रेड कलर में उपलब्ध कराये गए इस स्मार्टफोन में जोवी एआई असिस्टेंट, फेस वेक फीचर और फेसियल फीचर की सुविधा दी गई हैं।
वीवो जेड़1 आई स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम स्मार्टफोन। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर संचालित। 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले। स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 19:9 । 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटीग्रेटेड। 4 जीबी रैम।
डुअल रियर कैमरा सेटअप। बैक में एलईडी फ्लैश लैस 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए फोन में फेस वेक सपोर्ट 16 मेगापिक्सल का कैमरा। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी।
256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक। बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर। 3260 एमएएच की बैटरी पॉवर। डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर।
वीवो जेड़1 आई स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में उपलब्ध कराया गया हैं। घरेलु बाजार में इसकी बिक्री 7 जुलाई से शुर होगी। भारत के बाजार में इस स्मार्टफोन की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई हैं।