साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अब भारत मे अपनी स्मार्ट घड़ियां सैमसंग गैलेक्सी वॉच एक्टिव लॉन्च कर दी है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह एक तरह की स्मार्टवाॅच हैं। लेकिन इस वॉच की एक खास बात यह है, कि वॉच आपके ब्लड प्रेशर को बताती है। अगर आप भी आपने लिए बजट में एक स्मार्टवाॅच लेने की सोच रहे है. तो भारत मे इसकी पहली सेल 25 जून को है।

ये वॉच में दिखने में जितना खूबसूरत है उतना ही खूबसूरत इसका फीचर भी है। 1.1 इंच की गोल एमोलेड डिस्प्ले दी गयी है। जिसका रेसोलुशन 360×360 पिक्सल का है। इसमे गोरिल्ला ग्लास 3 का स्क्रीन प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमे 230 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

इस स्मार्टवॉच में 768MB रैम के साथ 4GB ऑन-बोर्ड स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा इसमे हार्ट रेट सेंसर दिया गया है। इसमे ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फ़ीचर्स भी दिए गए है। कीमत की बात करे इसकी कीमत 19,990 रूपये है।

Related News