ये है दुनिया का 3 सबसे पतला स्मार्टफोन, देखते ही लेना चाहेंगे आप
बात करे मोबाइल की तो कुछ साल पहले हमारे पास की पैड मोबाइल हुआ करता था। लेकिन जैसे जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हुआ उसी तरह मोबाइल में भी विकास हुआ है l वैसे तो आज कल हर कोई Smartphone यूज़ कर रहा है। और लोगो की डिमांड के कारण कंपनिया भी जितना हो सके उतना lightweight और Thinnest Mobile बना रही है। लेकिन आज हम आपको टॉप 5 दुनिया के सबसे पतले मोबाइल के बारे में बताने जा रहे है l
जियोनी ईलाइफ एस 5.5: जियोनी ने अपनी एस सीरीज स्मार्टफोन ईलाइफ एस5.5 लॉन्च किया है। फोन की मोटाई केवल 5.5एमएम है। फोन में 5 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड प्लस स्क्रीन दी गई है।
हुआवेई एसेंड पी6 6.18एमएम: हुआवेई ने अपने सबसे स्लिम (पतला) स्मार्टफोन के तौर पर 6.18एमएम का एसेंड पी6 भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। हुआवेई एसेंड पी6 की लंबाई 132.65 एमएम और चौड़ाई 65.5 एमएम है और इसका वजन करीब 120 ग्राम है।
वीवो एक्स3 5.75एमएम: वीवो एक्स5 से पहले कंपनी वीवो एक्स3 लॉन्च को लॉन्च कर चुकी है। वीवो एक्स3 महज 5.75एमएम मोटा है। वीवो एक्स में 720पी की 5 इंच डिस्प्ले दिया गया है।