शाओमी ने कल चीनी मार्केट में अपना बेहद ताकतवर हैंडसेट पेश कर दिया है। कंपनी ने मी मिक्‍स अल्‍फा 5जी कॉन्‍सेप्‍ट स्‍मार्टफोन उतारा है। इस फ़ोन की खासियत है कि चारों तरफ स्‍क्रीन है। मी मिक्‍स अल्‍फा में ए‍क फ्लेक्सिबल स्‍क्रीन का इस्‍तेमाल किया गया है जो बिना किसी बेजल के साइड्स पर मुड़ा हुआ है। अगर आप फ़ोन लेने की सोच रहे है तो ये स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट है।

इस स्‍मार्टफोन के स्‍पेशिफिकेशन की बात करें तो इसका डिस्‍प्‍ले फोन के चारों तरह मौजूद है और ज्‍यादातर हिस्‍से को कवर करता है। कंपनी का कहना है कि वह सेंसर और एआई का प्रयोग करेगी जि‍ससे आप फोन के जिस ओर देखें कंटेंट वहां नजर आएगा। आपको बता दें कि फोन में कोई भी फिजिक्‍स बटन नहीं मौजूद है। यह डुअल सिम सपोर्ट फोन मीयूआई अल्‍फा पर काम करता है।

यह स्‍मार्टफोन 7.92 इंच की फ्लेक्सिबल ओएसईडी डिस्‍प्‍ले के साथ आता है। इसमें क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 855 प्‍लस प्रोसेसर दिया गया है जो 12 जीबी रैम और 4050 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कीमत की बात करें तो यह 19,999 युआन (लगभग 2लाख रुपए) होगी।

Related News