ZIM vs BAN: जिंबाब्वे ने पहले T-20 मुकाबले में बांग्लादेश को दी 10 रन से मात, वेस्ले ने खेली आतिशी पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश क्रिकेट टीम और जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला शनिवार को जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने 17 रन से जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 205 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 188 रन ही बना पाई। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से वेस्ले मधेवीरे ने 46 गेंदों पर 67 रन बनाए, वही सिकंदर रजा ने 26 गेंदों पर 65 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से नुरुल हसन ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। जिंबाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से ल्यूक दो विकेट लिए।