Year Ender 2023: इन पांच भारतीय गेंदबाजों ने इस साल अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल किए हैं सर्वाधिक विकेट, पहले स्थान पर हैं रवीन्द्र जडेजा
खेल डेस्क। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल गेंदबाजी में भारत की ओर से ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा का जलवा देखने को मिला है। भारतीय टीम साल का अन्तिम अन्तराष्ट्रीय मैच कल से खेलेगी। इस मैच के शुरू होने से पहले आज हम आपको इस साल भारत की ओर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच गेंदबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
इस लिस्ट में पहला नाम रवींद्र जडेजा का है, जिन्होंने 35 इंटरनेशनल मैचों में 66 विकेट चटकाए हैं। कुलदीप यादव दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस साल 39 इंटरनेशनल मुकाबलों में कुल 63 विकेट हासिल किए हैं।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 33 इंटरनेशनल मैचों में 58 विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में मोहम्मद शमी का स्थान चौथा रहा। उन्होंने इस साल 23 इंटरनेशनल मुकाबलों में 56 विकेट हासिल किए हैं। वहीं रविचन्द्रन अश्विन ने नौ मैचों में ही 45 विकेट हासिल किए हैं। वे लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।