क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड विश्व चैंपियन बना। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच का ये मैच टाई रहा और इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया और ये सुपर ओवर भी टाई रहा।

मैच के टाई ना होने पर सुपर मैच खेला जाता है और इसमें जो टीम विजेता होती है वो ही मैच जीतती है। लेकिन दुर्भाग्य से सुपर ओवर भी टाई रहा। इसके बाद इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया।

इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित करने के कारण भारत के महान पूर्व दिग्गज युवराज सिंह ने ट्विट कर अपनी नाराजगी जाहिर की है। युवराज इस नियम से जरा भी खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि मैं इस रूल को नहीं मानता हूँ।

युवराज ने लिखा कि "मैं इस नियम से सहमत नहीं हूँ। लेकिन नियम तो नियम होते हैं। मैं टीम इंग्लैंड को वर्ल्ड कप विजेता बनने के लिए बधाई देता हूँ। मेरा दिल निकल कर मानों बाहर आने वाला था दोनों टीम अंत तक लड़ती रही। ये बहुत ही शानदार और रोमांचक खेल था। "

Related News