विलियमसन ने कहा- भारतीय टीम में जब तक रहेगा ये खिलाड़ी तब तक टी-20 सीरीज जितना है बहुत मुश्किल
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि वर्तमान समय में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम दो मुकाबले जीतकर 2-0 से आगे चल रही है। आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 29 जनवरी को हैमिल्टन के सेड्डन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बेहद शानदार पारी खेली थी और दूसरा मुकाबला जिताने में अपना योगदान दिया था।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि T20 क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के सामने मैच जीतना सबसे ज्यादा मुश्किल होता है। केन विलियमसन ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पास T20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मौजूद हैं तथा इस टीम में विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाज भी शामिल हैं।