India's fastest female motor racer: भारत की सबसे तेज महिला मोटर रेसर कौन है, जो दौड़ाती है हवा से भी तेज कार
स्पोर्ट्स डेस्क। दोस्तों पूरी दुनिया में महिलाओं ने पुरुषों की तरह ही हर फील्ड में भी नाम कमाया है। दोस्तों हम आपको बता दें कि आज महिलाएं अपने बेहतरीन प्रदर्शन से पुरुषों को भी मात देती नजर आई है। दोस्तों आज महिलाएं राजनीति, एक्टिंग, मॉडलिंग, स्पोर्ट्स आदि में भी खूब नाम कमा चुकी है। दोस्तों आज हम आपको भारत की सबसे तेज महिला मोटर रेसर के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि भारत की सबसे तेज महिला मोटर रेसर का नाम स्नेहा शर्मा है। दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि स्नेहा शर्मा एक प्लेन पायलट है जो 15 दिन प्लेन उड़ाती है और 15 दिन रेसिंग कार चलाती है।