बात करे रोहित और विराट की तो दो ही जबरदस्त खेलते है लेकिन पिछले काफी समय से रोहित शर्मा को टी20 और वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाने की बातें चल रही हैं, हालांकि ऐसा अबतक हुआ नहीं है, अब एक बार फिर रोहित शर्मा को वनडे और टी20 फॉर्मेट का कप्तान बनाने की बात होने लगी है.,टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर और सेलेक्टर रह चुके किरण मोरे का मानना है कि अब रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपने का वक्त आ गया है।

इंडिया टीवी से बातचीत में किरण मोरे ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि रोहित शर्मा जल्द कप्तान बन सकते हैं, विराट कोहली एक चतुर कप्तान हैं और वो धोनी के नेतृत्व में काफी खेले, हालांकि अब वो कबतक वनडे और टी20 टीम की कप्तानी करना चाहते हैं, इसके बारे में वो भी सोचेंगे।

मतलब किरण मोरे का कहना है कि इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, क्या किरण इस ओर इशारा कर रहे हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा को सौंपी जा सकती है?

बात करे रोहित शर्मा बेहतरीन कप्तान हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है, खासतौर पर टी20 क्रिकेट में उनकी जैसी कप्तानी देखने को नहीं मिलती, रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, उनकी टीम सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है।

Related News