टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने लंबे समय के बैन के बाद क्रिकेट में वापसी की है। इस समय वे सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की टीम की ओर से खेल रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि उन पर 7 साल का बैन रहा था और आखिरी बार वे साल 2013 में टी-20 लीग में दिखाई दिए थे। लेकिन इस बात को लेकर भी काफी चर्चा है कि क्या श्रीसंत इस बार आईपीएल 2021 में खेलेंगे? आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि कौनसी टीमें नीलामी में उन पर बोली लगा सकती है।

मुंबई इंडियंस
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसलिए मलिंगा को रिप्लेस करने के लिए श्रीसंत जैसे अनुभवी खिलाड़ी से बेहतर कोई नहीं हो सकता है। इसलिए वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन सकते हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब
एस श्रीसंत ने साल 2008 में शुरुआत किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) टीम से की थी और उन्होंने पहले सीजन में 19 विकेट हासिल किए थे। अभी पंजाब की टीम में गेंदबाजों की कमी है इसलिए टीम उन्हें मौका दे सकती है।

राजस्थान रॉयल्स
एस श्रीसंत ने साल 2013 में आखिरी बार आईपीएल (IPL) खेला था, तब वो राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा थे। टीम को अभी एक काबिल गेंदबाज की जरूरत भी है इसलिए श्रीसंत की वापसी होना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

चेन्नई सुपरकिंग्स

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) में अकसर उमरदराज खिलाड़ी नजर आए हैं इसलिए 37 वर्षीय श्रीसंत भी इस बार उनकी टीम में नजर आ सकते हैं। अगर धोनी सिफारिश करना चाहें तो केरल के इस क्रिकेटर के लिए चेन्नई टीम में शामिल होना मुश्किल नहीं होगा

Related News