Ind vs Eng: Rohit Sharma तीसरे टी-20 मैच में करेंगे वापसी! इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच आज यानी मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीम अभी 1-1 की बराबरी पर हैं।
रोहित की हो सकती है वापसी
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था लेकिन माना जा रहा है कि तीसरे मैच में उनकी वापसी हो सकती है। ऐसे में में खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल बाहर हो सकते हैं।
खतरे में राहुल की जगह
केएल राहुल लगातार दो टी20 मैचों में फ्लॉप रहे हैं। पहले टी20 मैच में उन्होंने केवल 1 रन बनाया था जबकि दूसरे मैच में उन्होंने अपना खाता भी नहीं खोला।
ईशान किशन की जगह तय
दूसरे टी-20 मैच में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन ने 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे उनकी जगह टीम में बरकरार रह सकती है।
संभावित टीमें:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर.
इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.