क्रिकेट जगत की बात करे तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जब कोई बल्लेबाज अच्छी प्रदर्शन करता है तो ढेरों रन बना लेता है। ऐसा ही कई बल्लेबाजों के साथ देखा गया है,लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं एक साल में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाजों के बारे में, तो चलिए जानते यही उनके बारे में,


इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगकारा के नाम है। संगकारा ने साल 2014 में खेले 68 मैचों में 53.11 की औसत से 2868 रन दर्ज किए थे। उनका ये रिकॉर्ड अभी तक कायम है। हालांकि भारतीय कप्तान विराट कोहली पिछले 2 साल में इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब आए हैं, लेकिन अंत में वो सफल नहीं हो पाए।


साल 2019 में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली दोनों 2000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। ऐसे में वो इस रिकॉर्ड को तोड़ने की रेस में हैं।
ऐसे में साल के अंत तक दोनों के पास संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

Related News