जब केबीसी में हार्दिक पांड्या को लेकर पूछा गया ये सवाल, सबकी आंखे खुली रह गई
जैसा कि आप सभी जानते है इन दिनों सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम 'कौन बनेगा करोड़पति' प्रसारित किया जा रहा है। इस शो की बात करें तो यह बीते काफी वक्त से काफी प्रसिद्ध रहा है। हर घर बड़ो से बच्चे तक इस शो को पसंद करते है।
इस शो के 11वें सीजन में दिन मंगलवार को आयुर्वेदिक डॉक्टर के रूप में काम कर रही एक महिला कृपा देसाई ने भाग लिया था। इस दौरान उनसे विभिन्न मुद्दों पर कई तरह के सवाल पूछे गए थे| लेकिन इस शो में उनसे तीसरा सवाल क्रिकेट से जुड़ा पूछा गया था|
यह सवाल भारतीय टीम के धाकड़ क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या से जुड़ा था। बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सवाल के रूप में उनसे यह पूछा था कि कौन से सरनेम वाले 2 भाई मुंबई इंडियंस के लिए खेलते है? इस सवाल का जवाब देने में कृपा देसाई को काफी मुश्किल नहीं हुई और उन्होंने ज्यादा सोच-विचार ना करते हुए तुरंत हार्दिक पांड्या का नाम लिया और यह जवाब बिल्कुल सही था।