टोक्यो ओलंपिक्स 2021 23 जुलाई से शुरू होने वाला है। खेलों के इस महाकुंभ का कोरोना में आयोजन काफी विवादों में है लेकिन खिलाडियों को कोरोना की गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है। इसके तहत सारे इंतजाम किए गए हैं।

ओलंपिक की तैयारी कई देशों के खिलाड़ी कई-कई सालों तक करते हैं। अगर कोई इसे जीत ले तो उसे मैडल मिलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं किओलंपिक में जीते सिल्वर मेडल की कीमत कितनी होती है?

ओलंपिक्स में खिलाड़ियों को जीत के बाद तीन तरह के मेडल दिए जाते हैं। इनमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज शामिल है। आज हम आपको सिल्वर मैडल की कीमत बताने जा रहे हैं।

ओलंपिक्स में दूसरे नंबर पर आने वाले खिलाड़ी को सिल्वर मेडल दिया जाता है। ये 550 ग्राम का होता है। इस वक्त चांदी की मार्केट वैल्यू के हिसाब से एक सिल्वर मेडल की कीमत होगी 36 हजार 630 रूपये होगी। ये कीमत मौजूदा चांदी की कीमत के हिसाब से है। 10 ग्राम चांदी की कीमत 666 रुपए है यानी 550 ग्राम की वैल्यू हुई 36 हजार 630 रूपये।

Related News