भारत का सबसे अमीर या सबसे दौलतमंद क्रिकेटर कौन है, इस तरह के सवाल आते है लेकिन जवाब कठिन है, हम सभी सोचते है विराट कोहली, महेन्द्र सिंह धोनी या फिर सचिन तेंदुलकर कौन है लेकिन, भारतीय क्रिकेट के इन तमाम सुपरस्टार्स के नाम भूल जाइए, क्योंकि, इनमें से कोई भी भारत का दौलतमंद क्रिकेटर नहीं है।

भारत के रईस नंबर वन क्रिकेटर 23 साल के क्रिकेटर आर्यमान बिड़ला को जाता है, उसकी वजह है उनके पिता यानी बिजनेस टाइकून कुमार मंगलम बिड़ला, जिनकी कुल संपत्ति 70 हजार करोड़ रूपये है।

IPL 2018 में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रह चुके आर्यमान बिड़ला को क्रिकेट का शौक बचपन से था, उन्होंने कम उम्र से ही क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। उनकी मेहनत का इनाम भी उन्हें मिला, जब उनका चयन मध्यप्रदेश की रणजी टीम में हुआ, सीके नायुडू ट्रॉफी के 6 मैचों की 11 पारियों में वो 79.50 की औसत से 795 रन बनाए थे, इसके अलावा जूनियर लेवल पर भी आर्यमान के नाम पर मध्य प्रदेश के लिए 4 शतक और 1 फिफ्टी दर्ज है। भारतीय क्रिकेट के इस रईसजादे ने फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है।

Related News