आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम की हार के बाद बीसीसीआई टीम सहित प्रबंधन में भी कई बड़े बदलाव करने की तैयारी कर ली है। सबसे पहले तो खबर ऐसी है कि टीम का कप्तान बदला जाए। उसके बाद खबर ऐसा है कि हेड कोच बदला जाये इसलिए बीसीसीआई ने हेड कोच के लिए आवेदन मांगे हैं।

खबर ऐसी है कि बीसीसीआई के कई बड़े अधिकारियों का यह भी कहना है कि बीसीसीआई टीम के कप्तान विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे और T20 का कप्तान बना सकती है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने बीसीसीआई से वेस्टइंडीज दौरे पर ना जाने की अपील की थी, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार भी कर लिया था और कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में देने का फैसला लिया था लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने एक हैरानी भरा फैसला लिया है।


खबर ऐसी है कि कप्तानी जाने के डर से विराट कोहली ने अपनी अर्जी वापस ले ली है और वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ जाने का फैसला किया है।
विराट कोहली वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे या फिर नहीं इसका फैसला आज होने वाली मीटिंग में किया जा सकता है।

Related News