विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के लिए आई खुशखबरी, ये तेज गेंदबाज हो जाएंगे फिट
स्पोटर्स डेस्क। आईसीसी का विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड—वेल्स की सरजमी पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए खुश खबर आई है। क्योंकि इस सयम टीम के तेज गेंदबाज कासिगो रबाडा और डेल स्टेन चोटिल है। लेकिन टीम के कोचा को विश्वा स है कि डेल स्टेन और रबाडा उद्धाटन मैच से पहले फिट हो जाएंगे।
कोच गिब्सन ने दावा किया कि आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाडी भी फिट है। उनकी पूरी टीम अलग-अलग थी, लेकिन अब सभी साथ-साथ है। टीम ने साथ में लंच/डिनर किया और विश्व कप की तैयारी शुरू कर दी।
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज स्टेन और रबाडा आईपीएल में चोटिल हो गए थे। जिसके कारण उनको आईपीएल बीच में छोडकर जाना पडा था। तो वहीं इस बार आईपीएल में रबाडा ने दिल्ली की तरफ से खेलते हुए शानदार गेंदबाजी की। इस सीजन में रबाडा ने 25 विकेट लिए। कोच ऑटिस गिब्सन ने बताया कि रबाडा और स्टेन दोनों को फिटनेस समस्या थी, लेकिन अब वे तेजी से फिट हो रहे हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका का पहला मैच 30 मई को ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
कोहली ने किया खुलासा, क्यों पंत की जगह कार्तिक को किया विश्व कप टीम में शामिल
विश्व कप में और मजबूत हुई पाकिस्तान टीम, शामिल हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी