स्पोटर्स डेस्क। आईसीसी का क्रिकेट विश्व कप 23 मई से शुरू होगा। विश्व कप के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाडियों की सूची जारी कर दी है। भारतीय टीम ने 15 अप्रैल को अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी। टीम के चयन के बाद काफी विवाद हुआ था। खासतौर पर युवा खिलाडी ऋषंभ पंत को लेकर। क्योंकि पंत को विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस पर सभी ने चयनकर्ताओं पर सवाल किए।


तो वहीं इस मामले में चयनकर्ताओं ने बचाव में दिनेश कार्तिक के अनुभव की बात बताई और पंत को अपरिपक्व बताते हुए उनके चयन करने को सही ठहराया। लेकिन आईपीएल के 12वें सीजन में पंत ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद में एक बार फिर से पंत के टीम में शामिल नहीं करने को लेकर सवाल उठने लगे।


अब इनके बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया है। कोहली ने कहा​ कि दिनेश कार्तिक को अनुभव और दबाव वाली स्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करने का फायदा मिला। बतौर विराट, "महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर के तौर पर टीम की पहली पसंद रहेंगे, वहीं कार्तिक रिज़र्व में रहेंगे।

ऋषंभ पंत को विंडीज दौरे के लिए टीम में किया शामिल, विश्व कप में खेलने की संभावनाएं हुई खत्म

विश्व कप में और मजबूत हुई पाकिस्तान टीम, शामिल हुआ यह खतरनाक खिलाड़ी

Related News