भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने काफी अच्छी शुरुआत की है टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने केएल राहुल की शतक के दम पर पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए।

राहुल के साथ पारी की शुरुआत कर 60 रन की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने मैच के बाद कहा कि राहुल द्रविड़ के साथ टीम ने मिलकर जो योजना बनाई थी उस पर बल्लेबाजों ने अमल किया जिससे अच्छी बल्लेबाजी कर पाए।

अग्रवाल ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारी योजना थी कि हम पूरे अनुशासित बने रहे उन्ही गेंदों को खेलने जो स्टम्प के करीब आ रही है बाहर जाती ज्यादा से ज्यादा गेंदों को छोड़ दे और हम ऐसा कर सकें उन्होंने कहा, ‘‘तीन विकेट पर 272 रन के स्कोर का श्रेय हमारी बल्लेबाजी इकाई को जाता है, हमने अच्छा खेल दिखाया योजना थी कि जो जम जायेगा खेलता रहेगा और राहुल भाई ने ऐसा ही किया।

Related News