RCB vs CSK, IPL 2022: बेंगलुरु के ये खिलाड़ी आज चेन्नई पर पड़ेंगे भारी
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल सीजन 15 का 22 वां मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि इस समय अंक तालिका में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु चार में से तीन मुकाबले जीतकर नंबर तीन पर है, वहीं चेन्नई अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच चुकी है। आज चेन्नई और बेंगलुरु दोनों ही यह मुकाबला जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। आज हम आपको आरसीबी के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो चेन्नई पर भारी पड़ेंगे।
1.दिनेश कार्तिक
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने पिछले मुकाबलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आज के मुकाबले में भी वह बल्लेबाजी से अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दे सकते हैं।
2.वेनडू हँसरंगा
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेनडू हँसरंगा इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज वह अपने आलराउंडर प्रदर्शन से चेन्नई के लिए परेशानी बन सकते हैं।
3.ग्लेन मैक्सवेल
धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को पिछले आईपीएल मुकाबले में ही शामिल किया गया है। आज के मुकाबले में उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।