विराट कोहली की जगह अब इस खिलाड़ी के हाथ में होगी टीम इंडिया की कमान।
भारतीय टीम को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद फाइनल से बाहर होना पड़ा और अब भारतीय टीम की निगाहें आगे आने वाले अपने वेस्टइंडीज दौरे पर है। भारतीय टीम का अगस्त में में वेस्टइंडीज दौरा है, जिसका पहला मैच 3 अगस्त को खेला जाएगा। आपको बता दें कि इस दौरे पर कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा, जिनमें विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार शामिल होंगे।
3 अगस्त होने वाले मैच में विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार नहीं शामिल होंगे। आपको बता दें कि इस दौरे पर भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में होगी। विश्व कप हारने के बाद विराट कोहली के कप्तान होने पर कई सवाल खड़े हुए और कुछ लोगों का कहना है कि रोहित शर्मा को ही कप्तान बना देना चाहिए।
इसी कारण से कोहली को आराम दिया गया है और भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में थमा दी गई है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी रोहित विराट के जगह कप्तानी कर चुके हैं, बात करे तो आइपीएल में भी क रोहित शर्मा ने कप्तानी की है जिससे उनका अनुभव अच्छा है।