एक टेस्ट मैच में 19 विकेट लिए थे इस दिग्गज गेंदबाज ने, बनाया था अजब-गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट में बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कई अविश्वसनीय और अजब गजब वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं, जिनके बारे में जानकारी आम आदमी हैरान रह जाते हैं। दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे गेंदबाज से मिलवाने जा रहे हैं जिस ने टेस्ट क्रिकेट में 19 विकेट लेकर एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का विश्व रिकार्ड अपने नाम किया है। दोस्तों आज हम आपको इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जिम लेकर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने यह कीर्तिमान रचा था। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की दोनों पारियों में करीब 19 विकेट लेकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जानकारी के लिए बता इस मैच से पहले टेस्ट सीरिज 1-1 से बराबर थी। तीसरे टेस्ट मैच में पहली पारी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 459 रन बनाए और जवाब में इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 84 रन पर ही सिमट गई थी। बता दे की जिम लेकर ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 9 विकेट झटके और दूसरी पारी में 10 विकेट झटके।