एक से बढ़ कर एक लग्जरी कारों के मालिक है Virat Kohli, डालें उनके कार कलेक्शन पर नजर
विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान है और इंडिया को कई अहम सीरीज में जीत दिलाने का श्रेय उनको जाता है। आज हम आपको विराट के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे हैं।
विराट को ऑडी की कारें काफी पसंद हैं, लिहाजा उनके कार कलेक्शन में ऑडी की एक से बढ़कर एक लग्जरी कार शामिल हैं।
विराट कोहली के पास Renault Duster है, जो उन्हें साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद man of the series के ईनाम के रूप में मिली थी। उन्हें टोयोटा ने Fortuner 4x4 गिफ्ट की थी।
विराट कोहली के कार कलेक्शन में Audi Q7, Audi S6, Audi A8L W12 Quattro, Audi R8 V10, Audi R8 LMX Limited Edition हैं। वहीं विराट के कार कलेक्शन में Volkswagen ग्रुप की Bentley Continental GT भी शामिल है।
भारत में Bentley Continental Flying Spur बेस वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.41 करोड़ रुपये है, वहीं इसके टॉप-एंड वैरियंट की कीमत 3.93 करोड़ रुपये है। Bentley Continental Flying Spur के बेस वैरियंट की ऑनरोड कीमत तकरीबन 4 करोड़ रुपये पड़ती है, जबकि टॉप वैरियंट 4.6 करोड़ में ऑनरोड पड़ता है।
विराट जिस Bentley Continental Flying Spur चलाते दिखे हैं, वह गहरे नीले रंग की है।