जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले मैच से पहले विराट कोहली अपना जन्मदिन खास अंदाज में मना रहे है । विराट कोहली ने स्टेडियम के बीच में खड़े होकर केक कटा है । वहीं आसपास मौजूद टीम के अन्य सदस्य खुश दिख रहे हैं और उनके केक काटने के बाद तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं।

बतौर भारतीय कप्तान खूब सफल रहे विराट कोहली

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान कोहली के हाथों में 2014 से लेकर 2022 तक रहा और इस दौरान उन्होंने कुल 68 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कप्तान के रूप में किया। इसमें से टीम इंडिया को 40 मैचों में जीत मिली जबकि 17 मैचों में भारत को हरा मिली और 11 मुकाबले ड्रा रहे। कोहली जीत के लिहाज से भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं।

वनडे क्रिकेट की बात करें तो कोहली ने भारत के लिए कुल 95 मैचों में कप्तानी की और कुल 65 मैच जीते। वहीं उनकी कप्तानी में 27 मैचों में भारत को हार मिली जबकि एक मैच टाई रहा और दो बिना किसी रिजल्ट के खत्म हुआ था। जीत के लिहाज से वो भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान थे।


विराट कोहली के अगर पूरे कप्तानी करियर की बात करें तो उन्होंने 2013 से लेकर 2022 के बीच क्रिकेट के हर प्रारूप को मिलाकर भारत के लिए 213 मैचों में कप्तानी की। इसमें से उन्हें 135 मैचों मे जीत मिली जबकि 60 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच टाई रहे जबकि 11 मैच ड्रा रहे। भारत की तरफ से ओवर आल वो बतौर कप्तान दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी हैं जबकि पहले नंबर पर एम एस धौनी हैं जिन्होंने 332 मैचों में 178 जीत हासिल की थी जबकि 120 मैचों में हार मिली थी। इसमें से 6 मैच टाई रहे जबकि 15 मुकाबले ड्रा रहे थे।

Related News