इसमें कोई दो राय नहीं कि क्रिकेट के खेल में बेशुमार दौलत और शोहरत है। क्रिकेटर्स आकर्षक जीवन जीते हैं। उनके कपड़ों से लेकर रहने तक का आशियाना भी कमाल का होता है। किसी क्रिकेटर को कारों का शौक होता है तो कुछ को बाइक्स लुभाती हैं। इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके आलीशान घर पूरी दुनिया में चर्चित हैं।

1- महेंद्र सिंह धोनी


क्रिकेट जगत के महान कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने इस नए घर की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। बता दें कि एमएस धोनी पुराने घर से निकलकर रांची के रिंग रोड पर मौजूद 7 एकड़ में फैले एक शानदार नए फार्म हाउस में चले गए। धोनी के इस घर की खूबसूरती देखते ही बनती है। यह तस्वीर देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका यह घर कितना आलीशान है।

2- विराट कोहली


टीम इंडिया के कप्तान कोहली व उनकी पत्नी अनुष्का ने मुंबई में शानदार और बेहद लग्जीरियस फ्लैट खरीदा है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त कोहली का यह खूबसूरत घर मुंबई के पॉश रिहायशी इलाके का हिस्सा है।

3- शेन वाटसन


ऑस्ट्रेलिया के फेमस क्रिकेटर शेन वाटसन एक लग्जरी बंगले में रहते हैं। खूबसूरत बेडरूम के अलावा उनके इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल भी मौजूद है।

4- शेन वॉर्न


ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न के घर में टेनिस कोर्ट, सात बेडरूम, नौ सीट का थिएटर और चार कार गैरेज हैं।

5- रिकी पोंटिंग


रिकी पोंटिंग के घर में कई बेडरूम, लाइब्रेरी, थिएटर, बिलियर्ड रूम, स्विमिंग पूल और टेनिस कोर्ट भी मौजूद है।

6- माइकल क्लार्क


डेलीमेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल क्लार्क के इस बंगले में पांच बेडरूम, 6 लाइम स्टोन बाथरूम तथा 8 गैरेज हैं।

7-क्रिस गेल


वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का जमैका में तीन मंजिला बंगला है। इस बंगले में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। बतौर उदाहरण क्रिस गेल के बंगले में स्विमिंग पूल से लेकर डांस करने के लिए डिस्क भी बना हुआ है।

Related News