वीडियो : अब्दुल समद ने जड़ा 88 मीटर का छक्का, SRH की मालकिन हुई खुश
सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपाइटल्स के बीच मैच में अब्दुल समद हैदराबाद की टीम के तरफ़ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे । उन्होंने आज 21 गेंदों में 2 चौके और एक छक्का का मदद से 28 रन बनाया ।
हैदराबाद के पारी का 17वा ओवर में अब्दुल समद ने आवेश खान के गेंद पर लॉन्ग ऑन पर 88 मीटर लंबा छक्का जड़ा। ये छक्का इतना शानदार था कि सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन भी खुशी से मुस्कराने लगी ।
M33: DC vs SRH – Abdul Samad Six https://t.co/u1yi2X7ECi via @ipl— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 22, 2021
आपको बता दे ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी सनराइजर्स हैदराबाद को सपोर्ट करने के लिए उनकी मालकिन काव्य मैदान पर आती रही हैं । मैच के दौरान उनके कई खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं ।
वहीं अगर मैच की बात करे तो दिल्ली ने हैदराबाद को आज खेले गए मैच में 8 विकेट से मात दे दी हैं । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाई और अपने 20 ओवर में केवल 132 रन ही बना पाई । वहीं दिल्ली ने हैदराबाद द्वारा दिए गए इस लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया ।