IND vs SL: कोच राहुल द्रविड़ का यह फैसला बना टीम की हार की वजह, अब जमकर होने लगे ट्रोल
शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया श्रीलंका को तीसरे वनडे मुकाबले में मात नहीं दे सकी, जिसके साथ ही भारत वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने से चूक गया। इस मैच में श्रीलंका के स्पिनरों ने भारत के अनुभवहीन बल्लेबाजों के खिलाफ जमकर अपनी फिरकी का कमाल दिखाया और टीम को सम्मान की लड़ाई में जीत दिलाई। इस मैच में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि यह सीरीज भारत 2-1 से अपने नाम करने में सफल रहा। मैच में भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कई युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताना महंगा पड़ा।
इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस मैच में भारत की तरफ से 5 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया। इसमें संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर का नाम शामिल है। भारत के वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ, जब किसी एक मैच में पांच खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।