IPL 2021: इन पांच खिलाड़ियों की RCB से हो सकती है छुट्टी, 'विराट सेना' नहीं दिखाएगी दिलचस्पी
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने आईपीएल का एक भी ख़िताब नहीं जीता है। पिछले सीजन में टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो किया, लेकिन फिर भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाई। आईपीएल के 14वें सीजन की तैयारी शुरू हो चुकी है।
आईपीएल के इस सीजन की नीलामी फरवरी में हो सकती है लेकिन 21 जनवरी तक सभी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि RCB किन किन खिलाडियों को रिलीज कर सकती है।
डेल स्टेन
दक्षिण अफ्रीका केतेज गेंदबाज डेल स्टेन ने आईपीएल 2021 में शायद RCB के लिए नहीं खेलेंगे। टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2021 की नीलामी में उन्हें रिलीज कर सकता है।
केन रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को आरसीबी 14वें सीजन की नीलामी से पहले रिलीज कर सकता है।
मोईन अली
आईपीएल 2020 में इंग्लैंड के स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली ने सिर्फ तीन मैच खेले और उन्होंने सिर्फ 12 रन और एक विकेट लिया था। आरसीबी 2021 की नीलामी से पहले उन्हें भी रिलीज कर सकती है।
पवन नेगी
पवन नेगी को आईपीएल 2020 में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। आरसीबी आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले उन्हें रिलीज कर सकती है।
उमेश यादव
पिछले सीजन में आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने केवल दो ही मैच खेले थे।आखिरी दो सीजन इस गेंदबाज के लिए शानदार नहीं रहे हैं।