जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों के शुरू होने से पांच दिन पहले ही दो एथलीट ओलंपिक विलेज में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ओलंपिक आयोजन समिति के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. शनिवार को भी एक शख्स को कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद खेल आयोजन और ओलंपिक विलेज से दूर कर दिया गया था.

बता दें कि 5 दिन बाद यहां खेलों के शुभारंभ में हजारों एथलीट और अधिकारी मौजूद रहेंगे. इतनी कड़ी निगरानी के बीच संक्रमित के मिलने से हड़कंप मच गया है. इस बीच टोक्यो में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. इससे चिंता बढ़ गई है.

कोरोना वायरस महामारी के चलते ओलंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. बता दें कि ओलंपिक आयोजकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. बावजूद इसके वहां संक्रमित मिलने से हड़कंप है.

Related News