क्रिकेट जगत के 5 मशहूर कमेंटेटर, जो अपनी आवाज के दम पर रोमांच पैदा कर देते हैं!
भारतीय क्रिकेट प्रेमी अरुण लाल की आवाज़....बल्लेबाज़ी पर हैं सचिन, शोएब अख्तर तेज़ कदमों से रनअप लेते हुए, तेज़ गेंद. दो फील्डरों के बीच सचिन की कवर ड्राइव और ये सचिन के बल्ले से निकला बेहतरीन चौका शब्द सुनते ही उछल पड़ते थे। हिंदी में कमेंट्री करने वाले अरुण लाल पनी आवाज़ के दम पर क्रिकेट में रोमांच पैदा कर देते हैं। इस स्टोरी में हम आपको ऐसे ही मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी कमेंट्री से क्रिकेट को जिंदा कर दिया।
1. रवि शास्त्री
वर्तमान समय में रवि शास्त्री टीम इंडिया के मुख्य कोच हैं। बता दें कि रवि शास्त्री ने अपने बल्ले से भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन उनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता क्रिकेट कमेंट्री की वजह से मिली है। बता दें कि रवि शास्त्री अंग्रेजी में कमाल की कमेंट्री करते हैं। भारत-पाकिस्तान के मैच में जब रवि शास्त्री कमेंट्री करते थे तो सुनने वाले झूम जाते थे। महेंद्र सिंह धोनी ने जब विजयी छक्का लगाकर टीम इंडिया को विश्व कप दिलया तब माइक रवि शास्त्री के हाथ में ही था। हांलाकि रवि शास्त्री अब कमेंट्री को अलविदा कह चुके हैं।
2. नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत 1996 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। अब नवजोत सिंह सिद्धू अपनी कमेंट्री से लोगों को क्लीन बोल्ड कर देते हैं। सिद्धू की शायरी सुनने और उनकी कमेंट्री की वजह से लोग क्रिकेट देखना खूब पसंद करते हैं। हांलाकि राजनीतिक सक्रियता के चलते नवजोत सिंह सिद्धू क्रिकेट कमेंट्री को मिस कर रहे हैं।
3. रमीज़ राजा
पाकिस्तान के बेहतरीन खिलाड़ी रमीज राजा की बेहतरीन आवाज के लोग दीवानें हैं। मीज़ राजा जहां इंग्लिश में बेहतरीन कमेंट्री करते हैं। ठीक इसके विपरीत जब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होते हैं, तब रमीज राजा उर्दू में कमेंट्री करते हैं।रमीज़ राजा किसी भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर के साथ जमकर जुगलबंदी करते हैं।
4. माइकल होल्डिंग
वेस्टइंडीज़ के माइकल होल्डिंग ने क्रिकेट मैदान से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री बॉक्स से अपना नया सफर शुरू कर दिया। माइकल होल्डिंग जब आईपीएल में कमेंट्री करते हैं, तो लोग मानो क्रिकेट में खो जाते हैं। आईपीएल 2019 आने वाला है, ऐसे में लोगों को इस कमेंटेटर की आवाज़ सुनने का बेसब्री से इंतज़ार है।
5. टॉनी ग्रेग
हांलाकि टॉनी ग्रेग अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उन्हें विश्व क्रिकेट का बेहतरीन कमेंटेटर माना जाता है। इसके पीछे असली वजह यह है कि टॉनी ग्रेग को क्रिकेट को लेकर गजब की जानकारी थी। वो हंसते हुए कमेंट्री करने के लिए जाने जाते थे। टॉनी ग्रेग ने टेस्ट क्रिकेट को अपनी क्रिकेट कमेंट्री से ज़िंदा कर दिया था। साल 2012 में टॉनी ग्रेग का निधन हो गया।