IPL का पहला मैच हारने में माहिर है ये टीम, जानिए कितनी बार हुआ है ऐसा
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में अपने 5वें खिताब को जीतने का दावेदार बनकर उतरी मुंबई इंडियंस को पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने करारा झटका दिया है,वैसे ऐसा पहली बार नहीं है अब तक 13 सीजन में से 9 बार मुंबई की टीम ने हार के साथ अपना अभियान चालू किया है।
मुंबई इंडियंस के लिए लीग में खराब शुरुआत करने का दौर आईपीएल-2013 में चालू किया था, ऐसा नहीं है कि मुंबई इंडियंस ने अपने पहले मैच हारे ही हैं बल्कि आईपीएल-2009 से 2012 तक उन्होंने लगातार चार साल जीत के साथ भी शुरुआत की थी।
वैसे मुंबई इंडियंस के लिए यूएई के स्टेडियम लकी नहीं रहे हैं, उन्हें यहां खेले सभी 6 मैच में विपक्षी टीमों से हार मिली है। बात करे शनिवार रात में लीग के उद्घाटन मैच में हारने से पहले मुंबई ने आईपीएल-2014 में यहां खेले गए अपने सभी 5 मैच में हार का सामना किया था।