KKR vs MI IPL 2021, आंद्रे रसेल ने इसे ठहराया Kolkata Knight की हार जिम्मेदार
बात करे कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई टीम की तो मैच बड़ा ही जबर्दस्त रहा क्युकी अंतिम समय में पूरा खेल पलट गया, बात करे ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में अपनी टीम की 10 रन की हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनकी टीम आगामी मैचों में मजबूत वापसी करेगी, इयोन मोर्गन की अगुआई वाली केकेआर की टीम ने लगभग पूरे मैच के दौरान दबदबा बनाए रखा लेकिन 153 रन लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवरों में टीम ने घुटने टेक दिए।
केकेआर को अंतिम 27 गेंद में सिर्फ 30 रन की दरकार थी लेकिन केकेआर के रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे, मच के बाद कोलकाता टीम को इस बात का काफी अफसोश है।
रसेल ने कहा, ''दुर्भाग्य से मेरे और दिनेश कार्तिक जैसे अच्छे फिनिशर के बल्ले पर भी गेंद नहीं आ रही थी, मुझे लगता है कि अगर हम कुछ बाउंड्री जड़ देते तो जीत जाते, निश्चित तौर पर हम निराश हैं लेकिन अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है. यह हमारा दूसरा ही मैच था.'' रसेल ने कहा कि वे गलतियों से सीखेंगे और अगले कुछ मैचों में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, ''हम फिर रणनीति तैयार करेंगे. हम निश्चित तौर पर टीम के रूप में अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. यह अब इस मैच को पीछे छोड़कर लगातार मजबूत होना है.''