खेल डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। मैच के पहले दिन भारतीय टीम के नाम भी एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

पहली पारी में भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज 11 गेंद के अंदर बिना स्कोर में इजाफा किए ही पवेलियन लौट गए। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में भारतीय टीम के 6 बल्लेबाज इसी प्रकार से आउट हुए थे। एक समय भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 153 रन था। इसके बाद पूरी टीम इसी स्कोर पर ढेर हो गई।

इस दौरान भारतीय बल्लेबाज एक भी रन की साझेदारी नहीं कर सकते। इसके साथ ही टेस्ट पारी में अंतिम पांच बल्लेबाजों द्वारा सबसे कम रनों की साझेदारी का शर्मनाक रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम दर्ज हो गया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम दर्ज था। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में साल 1990 में तीन रन की साझेदारी की थी।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।


Related News