ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने Babar Azam
खेल डेस्क। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। मौजूदा पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे ही मैच में बाबर आजम ने तूफानी पारी खेलकर इस टूर्नामेंट में अपने तीन हजार रन पूरे किए। वह इस टूर्नामेंट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने।
इस सीजन पीएसएल में पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे बाबर आजम ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बाबर आजम ने बतौर सलामी बल्लेबाज 68 रन की पारी खेली। इस पारी में बाबर आजम ने 42 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्के लगाए। बाबर आजम के अब इस पारी के माध्यम से टूर्नामेंट में 3003 हो गए हैं।
बाबर आजम अब टी20 क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे करने से केवल छह रन ही दूर हैं। वह 280 मैचों की 270 पारियों में 9994 रन बना चुके हैं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।