ये है दुनिया की सबसे हॉट और सेक्सी टेनिस प्लेयर, अपने खेल से ही नहीं खूबसूरती से भी कर देती है कायल
इंटरनेट डेस्क: अगर खूबसूरती की बात होती है तो सबसे पहले हर किसी का ध्यान बॉलीवुड हॉलीवुड की एक्ट्रेस या फिर मॉडल पर ही जाता है पर आपकों बतादें की इनसे भी बढक़र दुनिया में और भी कई खूबसूरत महिलाएं मौजूद है जी हां खेल जगत से भी जुड़ी ऐसी कई खिलाड़ी है जो इन अभिनेत्रियों और मॉडल्स को टक्कर देती नजर आती है खेल जगत की ये महिला प्लेयर अपने प्रदर्शन से ही नहीं बल्कि अपनी लाइफ स्टाइल और हॉटनेस के कारण अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है इसलिए आज हम आपकों ऐसी खूबसूरत महिला प्लेयर के बारे में बताएंगे जो अपनी खूबसूरती के कारण हर समय चर्चा में बनी रहती है आइए जानते है
मारिया शारापोवा- टेनिस की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी और पांच बार ग्रैंड स्लैम विजेता रहीं मारिया शारापोवा के एक ड्रग टेस्ट में होने की खबर ने सबको चौंका दिया है। मारिया शारापोवा टेनिस जगत के बेहतरीन खिलाडय़िों में शामिल हैं। इस रशियन खिलाड़ी के प्रशंसक सारी दुनिया में हैं। टेनिस स्टार मारिया शारापोवा खेल जगत में अपने खेल के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।
एना इवानोविक- सर्बिया की एना अपने प्रदर्शन से ही नहीं बल्कि खूबसूरती के कारण भी हर समय चर्चा में बनी रहती है इस खिलाड़ी ने 2003 में प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी और 2008 तक वह अपने करियर के शीर्ष पर पहुंच गई थीं। इस दौरान उन्होंने फ्रेंच ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।
एना कोर्निकोवा- एना भी इस खेल की बेहद खूबसूरत खिलाडय़िों में शुमार होती हैं। हालांकि वह फिलहाल रिटायर हो चुकी हैं और चैरिटेबल मैच खेलती हैं। 1998 में वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 16 पर पहुंची थीं। अक्सर अपने हॉटनेस के चलते एना सुर्खिया बटोर ही लेती है एना अपनी लाइफस्टाइल के कारण भी खूब चर्चा में रहती है