ये है वनडे क्रिकेट के वो 3 मुकाबले जब 50 रन भी नहीं बना पाई कोई टीम, NO.1 ने बनाए थे मात्र 35 रन
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट आज दुनिया का सबसे रोमांचक खेल माना जाता है। इस खेल में अंतिम गेंद तक भी रोमांच भरा होता है, लेकिन कई बार क्रिकेट इतिहास में कई बोरिंग मुकाबले भी हुए हैं जिनसे दर्शक परेशान हो गए थे। आज हम आपको क्रिकेट इतिहास के तीन ऐसे वनडे मुकाबलों के बारे में बताने जा रहै है, जिसमें सामने वाली क्रिकेट टीम 50 रन भी नहीं बना पाई थी।
1.जिंबाब्वे 35 रन
जिंबाब्वे क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एक दिवसीय मुकाबले में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए मात्र 35 रन पर ही ऑल आउट हो गई थी। इस मुकाबले को श्रीलंका ने 9 विकेट से जीता था।
2.यूनाइटेड स्टेट 35 रन
यूनाइटेड स्टेट ने नेपाल के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए मात्र 35 रन पर ही अपने सभी विकेट खो दिए थे। इस एकदिवसीय मुकाबले को नेपाल ने 8 विकेट से जीता था।
3.कनाडा 36 रन
कनाडा क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 36 रन पर ही अपने सभी विकेट खो दिए थे। इस मुकाबले को श्रीलंका ने 9 विकेट से जीत लिया था।