यह भारतीय बल्लेबाज़ बन सकता है न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी , छक्के लगाने में है माहिर
अभी कुछ समय से भारतीय टीम में काफी बदलाव आए है ,भारत दिन प्रतिदिन एक बहेतर टीम बनती जा रही है । भारत ने इस साल होने वाली सभी श्रृंखला जीती है,चाहे एकदिवसीय हो या टी20 सभी फॉर्मेट में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। अब भारत का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड की टीम के साथ है, उम्मीद है कि ये श्रृंखला भी जीतकर आएंगे।
बहुत जल्द न्यूजीलैंड में भारत टेस्ट एकदिवसीय और टी20 श्रृंख्ला खेलेगी । भारत की तरफ से संभावित टीम की घोषणा हो चुकी है । भारत की इस संभावित टीम में कई खतरनाक बल्लेबाज़ वापसी करते नज़र आ रहे है।
खतरनाक बल्लेबाज़ों की सूची में संजू सेमसन का भी नाम है। संजू सेमसन बहुत बिस्फोटक खिलाडी है । उन्हें हर प्रस्थिति में खेलने का अनुभव है । बड़े शॉट लगे में भी बहुत माहिर है ।
बहुत से मौके जैसे कि आईपीएल में संजू सेमसन कई बार लम्बी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत हासिल करवा चुके है। एकदिवसीय श्रृंखला और टी20 श्रृंखला में वो बहुत ही कामयाब खिलाडी साबित हो सकते है,और साथ ही साथ टीम न्यूजीलैंड के लिए एक खतरा भी बन सकते है ।